रायगढ़

कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 96 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, झारखंड निवासी आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 27 फरवरी 2025। रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में कोतरारोड़ थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किरोड़ीमल नगर, रेलवे लाइन पारा में छापेमारी कर 96 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने रचा घेरा, आरोपी गिरफ्तार : गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14, रेलवे लाइन पारा में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन से अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने तत्काल योजना बनाकर दबिश दी। मौके पर आरोपी बाबु सिंह हाईबुरू (उम्र 40 वर्ष, मूल निवासी जोनुवा, थाना चक्रधरपुर, जिला पश्चिम सिंहभूम, झारखंड तथा वर्तमान निवासी किरोड़ीमल नगर) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार कर ली।

ईंटों के ढेर में छिपा रखा था शराब का जखीरा : पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो प्लास्टिक जरीकिन और बोतलों में भरी 96 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसे ईंटों के ढेर में छिपा कर रखा गया था। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹9,600 आंकी गई है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

अवैध शराब कारोबारियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : इस प्रभावी कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चंद्रेश पांडे, घनश्याम सिदार और महिला आरक्षक सुकृता कर्ष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

कोतरारोड़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!