रायगढ़

कोतरारोड़ पुलिस का सख्त एक्शन – मारपीट के 9 वारंटियों सहित 11 गिरफ्तारी वारंट तामील, सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया…

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों पर पुलिस ने बड़ा शिकंजा कसते हुए निर्णायक कार्रवाई की है। नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में शुक्रवार, 4 जुलाई को विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीम ने कुल 11 न्यायालयीय गिरफ्तारी वारंटों की तामील की।

इनमें से 9 आरोपी मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित थे, जो बार-बार न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। ये सभी आरोपी कोतरारोड़ थाना अंतर्गत गेजामुड़ा, पतरापाली, डूमरपाली और भूपदेवपुर क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने सभी 9 वारंटियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त दो अन्य मामलों में भी गिरफ्तारी वारंटों की तामील की गई, जिससे कुल 11 न्यायालयीय आदेशों का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ।

थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने स्पष्ट किया-

“न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की सतत निगरानी की जा रही है और आगे भी ऐसे अभियानों के माध्यम से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।”

संदेश स्पष्ट है -कानून से भागना अब नहीं होगा आसान : कोतरारोड़ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि अब न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन की नजरें पैनी हैं। इस कार्रवाई से न केवल पुलिस की सक्रियता उजागर होती है, बल्कि आम जनता को भी यह भरोसा मिलता है कि कानून का राज कायम है और रहेगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!