कोंडागांव

कोंडागांवः पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार…

कोंडागांव। जिले के मरंगपुरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि आरोपी गुरुप्रसाद नेताम को शराब पीने की आदत थी। बीती रात नशे की हालत में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने पास में रखे धारदार हथियार से अपनी पत्नी पूर्णिमा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बसकोट पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button