जशपुर

कुनकुरी : आजाद मोहल्ला में बिजली चोरी तथा ओवरलोड प्रकरण पर हुई बड़ी कार्यवाही…

कुनकुरी । दीपक वर्मा : बिजली विभाग द्वारा जिले वासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु निरंतर प्रयास कर रही है और कंट्रोल रूम भी प्रारंभ किया गया है, जिससे बिजली संबंधी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जा सके। इसी कड़ी में आज लगातार मिल रही बिजली चोरी और ओवरलोडिंग की शिकायत पर बिजली विभाग एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा कुनकुरी शहर में विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया गया जिसमें मोहम्मद रफी एवं मोहम्मद अताउल्लाह दो नंबर चोरी पकड़ा गया है और 12 नंबर ओवरलोड के प्रकरण बनाए गए है, आज के सघन जांच में कुनकुरी एसडीएम श्री नंद जी पांडे, तहसीलदार मुखदेव यादव, सब इंस्पेक्टर कुनकुरी खोमराज सिंह और विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

इस दौरान बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के अन्य वितरण केंद्रों में भी जांच की प्रक्रिया जारी रहेगा और बिजली चोरी, ओवरलोड के प्रकरण पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुनकुरी में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जो जमीन का विवाद था उसे भी हल कर लिया गया है मोहल्ले वाले कल ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आपत्ति कर रहे थे, वहीं आज एसडीएम कुनकुरी, तहसीलदार, पुलिस टीम और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिति में समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!