रायगढ़

कापू : गैर-इरादतन हत्या के मामले में कापू पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…

रायगढ़। दिनांक 15 सितंबर 2024 को थाना कापू क्षेत्र के ग्राम इंचपारा में एक गंभीर घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें सियाम्बर राठिया (उम्र 35 वर्ष) की करंट लगने से मृत्यु हो गई। यह घटना मृतक समेत गांव के 04 लोगों द्वारा जंगली सुअर को मारने के उद्देश्य से बिजली के तारों का अवैध उपयोग करने के दौरान हुई।

घटना का विवरण : शाम 8:00 बजे (14 सितंबर 2024) को, सियाम्बर राठिया और उसके साथी रामनारायण राठिया, चनेश बसोड़, अलताफ राठिया और करन यादव ने श्रीराम राठिया के खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए बिजली का तार बिछाया। तार जुड़ाई के दौरान करंट प्रवाहित होने से सियाम्बर राठिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए कोरजानाला किनारे जंगल में मृतक के शव को जला दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना कापू में अपराध क्रमांक 111/2024 धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। चार आरोपियों- रामनारायण राठिया (25 वर्ष), चनेश बसोड़ (32 वर्ष), अलताफ राठिया (20 वर्ष) और करन यादव (35 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटनास्थल के पास से अपराध में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, खूंटा, सेंट्रिग बांधने का तार आदि महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक देव लाल राठिया, आरक्षक विभूति सिंह, फिलमोन लकड़ा, विक्रांत भगत और इलयाजर टोप्पो ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर इस गंभीर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

पुलिस की ग्रामवासियों से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों, विशेष रूप से बिजली के तारों का अवैध उपयोग करने से बचें, जो न केवल वन्य जीवों के लिए हानिकारक है बल्कि मानव जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!