“ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” 17 मई को रायगढ़ की सड़कों पर गूंजेगा शौर्य, देशभक्ति और एकता का महासंग्राम…!
★ शहीद चौक से उठेगा तिरंगे का सैलाब, राष्ट्रभक्ति में डूबेगा रायगढ़...

रायगढ़, 16 मई 2025। रायगढ़ कल यानी 17 मई को इतिहास रचेगा! “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” के अंतर्गत निकाली जाने वाली भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति का ऐसा दृश्य रचेगी जिसे देखकर हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। शाम 5 बजे शहीद चौक से आरंभ होने वाली यह ऐतिहासिक यात्रा, तिरंगे की गरिमा और भारतीय सेना के अद्वितीय बलिदान को समर्पित होगी।
हर गली, हर चौराहा, हर घर देशभक्ति की रौशनी से नहाएगा। शहर की फिजा में गूंजेंगे वीरों के जयकारे, शौर्य के गीत, और राष्ट्र की एकता के नारों की अनुगूंज। यह महायात्रा नटवर स्कूल तक पहुंचेगी, जहां समापन नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की नई शुरुआत होगी।
इस यात्रा का मकसद केवल एक परेड भर नहीं है यह सशस्त्र बलों को नमन, मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रीय चेतना का विस्फोट है। यह वह अवसर है जब रायगढ़वासी यह संदेश देंगे कि जब बात देश की हो, तो हम सब एक हैं, एक तिरंगे के नीचे, एक स्वर में, एक संकल्प के साथ।
रायगढ़वासियों से आह्वान है 17 मई को अपने काम, अपने व्यस्तता और अपनी दिनचर्या से उठकर, अपने दिल में देश को लेकर, हाथ में तिरंगा लेकर इस गौरव यात्रा का हिस्सा बनें।
यह सिर्फ एक यात्रा नहीं यह राष्ट्र प्रेम का जलजला है!