ऑपरेशन शंखनाद की बड़ी कामयाबी: जशपुर पुलिस ने गौ मांस तस्करी का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, एक फरार…

जशपुर, 29 जून 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश मांस तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली चूरेलझरिया में छापा मारकर पुलिस ने करीब 10 किलो गौ मांस जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई : दिनांक 27 जून को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पतरापाली चूरेलझरिया निवासी प्रकाश एक्का के घर में भारी मात्रा में गौ मांस रखा गया है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश एक्का के घर में घेराबंदी कर छापा मारा।
छापे के दौरान बोरी में बंधा हुआ करीब 10 किलो संदिग्ध मांस बरामद हुआ। पशु चिकित्सक द्वारा परीक्षण में इसकी पुष्टि गौ मांस के रूप में हुई।
पूछताछ में कबूला जुर्म : गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में प्रकाश एक्का ने बताया कि वह यह मांस गांव के ही विमल कुजूर उर्फ भानु से सुशील कुजूर के साथ मिलकर खरीदकर लाया था और अपने घर में भोजन के लिए रखा था। प्रकाश की निशानदेही पर सुशील कुजूर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विमल कुजूर मौके से फरार है।
गौवंश परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
ऑपरेशन शंखनाद रहेगा जारी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि,
“गौ मांस तस्करी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन शंखनाद के तहत लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।”
टीम की सराहनीय भूमिका : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनीत कुमार पाण्डेय, सउनि राजनाथ भगत, आरक्षक भवानी लाल कहरा और नगर सैनिक दिनेश पैकरा की प्रमुख भूमिका रही।