ऑपरेशन शंखनाद की गूंज : 70 किलोमीटर लंबी पीछा कर कुख्यात गौ-तस्कर महताब खान गिरफ्तार, बोलेरो से गौ-वंश तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम…

जशपुर। पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौ-तस्करी के गहरे जाल को तोड़ा है। कुख्यात गौ-तस्कर महताब खान को पुलिस ने लगभग 70 किलोमीटर लंबी पीछा और सघन घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी बोलेरो वाहन में गौ-वंश को भरकर झारखंड की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान पुलिस की दबिश से बौखलाए तस्करों ने एक घर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और वाहन समेत गौ-वंश को बस्ती में छिपा दिया।
पुलिस को जैसे ही विश्वसनीय सूचना मिली कि बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 B 0906 में कुछ व्यक्ति चरईडांड-दमेरा-जशपुर-भलमंडा मार्ग से होकर झारखंड की ओर गौ-वंश तस्करी कर रहे हैं, एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना लोदाम और कुनकुरी की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में भलमंडा चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की गई, लेकिन तस्करों ने पुलिस चेकिंग को देखकर वाहन को तेज गति से भगाया और मांझाटोली, पुराना रायडीह, अंबाडांड़, गिरला होते हुए साईंटांगरटोली की ओर फरार हो गए।
तस्करों ने भागने के दौरान गांव में एक घर को नुकसान पहुंचाया और बोलेरो वाहन को बस्ती में छिपा दिया। थोड़ी ही देर बाद पांच नग गौ-वंश को कुछ लोग पैदल तेजी से पीटते हुए ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामद कर लिया। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि उक्त पशुओं को साईंटांगरटोली निवासी महताब खान और उसके साथियों द्वारा झारखंड ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने तत्परता से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर महताब खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह चरखापारा से मवेशी खरीदकर झारखंड भेजने की साजिश रच रहा था। आरोपी के कब्जे से बोलेरो वाहन और पांच नग गौ-वंश की जब्ती की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।
थाना लोदाम में महताब खान के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य साथीगण फरार हैं, जिनकी पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक महेश्वर यादव, हेमंत कुजूर सहित पुलिस टीम की सजगता और सतर्कता उल्लेखनीय रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “ऑपरेशन शंखनाद के तहत तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। महताब खान की गिरफ्तारी इस कड़ी का हिस्सा है। जल्द ही उसके अन्य साथी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।”
जशपुर पुलिस का यह साहसी अभियान स्पष्ट संकेत है कि गौ-तस्करी करने वाले अब बख्शे नहीं जाएंगे। ऑपरेशन शंखनाद अब चेतावनी बन चुका है – या तो सुधर जाओ, वरना जेल की सलाखों के पीछे जाना तय है।