बिलासपुर

एक ही कुएं में दो जिंदगी समा गईं : भाई को बचाने कूदा भाई, दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम…

बिलासपुर। जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के करहीकछार गांव में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा घटा, जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बड़ा भाई पानी में डूबने लगा तो छोटा भाई उसे बचाने कूदा, लेकिन खुद भी ज़िंदा बाहर नहीं निकल सका। एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए — और पूरा गांव शोक की चादर में लिपट गया।

भाई को बचाने कूदा भाई, मगर मौत ने दोनों को निगल लिया : घटना ग्राम पंचायत करहीकछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा की है। शुक्रवार शाम क़रीब 5 बजे 35 वर्षीय दिलीप पटेल अपने घर के पुराने कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे। लेकिन कुछ ही पलों में वे पानी में तड़पने लगे। ऊपर खड़े छोटे भाई दिनेश पटेल की नज़र पड़ी, तो उसने बिना एक पल गंवाए छलांग लगा दी। लेकिन यह बहादुरी मौत से नहीं जीत पाई। कुएं की गहराई और उसमें मौजूद कथित जहरीली गैस ने दोनों की सांसें छीन लीं।

शुरुआती जांच में जहरीली गैस का अंदेशा : बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि, “ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं के भीतर ऑक्सीजन की कमी और संभवत: किसी जहरीली गैस के रिसाव की वजह से दोनों भाइयों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।”

शव निकालने नगर सैनिकों को बुलाना पड़ा : घटना की खबर मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कुएं की गहराई और हालात को देखते हुए नगर सैनिक दल को बुलाया गया। दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम : एक ही घर के दो नौजवान बेटों की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में कोहराम मचा हुआ है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मृतकों के घर पर उमड़ पड़ी। हर आंख नम है और हर दिल अंदर तक हिला हुआ है।

यह हादसा एक चेतावनी है बिना सुरक्षा उपायों के कुओं या बंद स्थानों में उतरना जानलेवा हो सकता है। प्रशासन से अपील है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और सुरक्षात्मक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!