एकताल में मवेशी तस्करी का खुलासा: ओडिशा के दो तस्कर गिरफ्तार, 6 गौवंश मुक्त…

रायगढ़, 4 जून 2025 – रायगढ़ पुलिस ने एकताल मेन रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद मवेशी तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए ओडिशा के दो तस्करों को धरदबोचा है। आरोपियों से भरा हुआ एक पिकअप वाहन (OD 23 D 0021) दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला, जिसमें छह गौवंश क्रूरतापूर्वक ठूंसे हुए थे।
घटना 3 जून की शाम सामने आई जब चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और उसमें मवेशियों की अवैध ढुलाई की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो विजय टेटे (28) और फबियन केरकेट्टा (29) नामक दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में पकड़े गए। दोनों आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
वाहन की तलाशी में गौवंश को रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जाया जाना पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी इन मवेशियों को छत्तीसगढ़ से ओडिशा ले जा रहे थे।
स्थानीय निवासी हिमांशु चौहान की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में FIR क्र. 241/2025 दर्ज की गई है। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 6, 10, 11, BNS की धारा 3(5) तथा मोटरयान अधिनियम की धाराएं 184, 66/192 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायल मवेशियों की पशु चिकित्सक द्वारा जांच कराई गई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित शुक्ला के साथ ASI नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे और पौलुस एक्का की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में मवेशी तस्करी पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। रायगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि पशु तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।