रायगढ़

उधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा : युवक पर जानलेवा हमला, चाकू से किया वार! घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में दबोचा…

रायगढ़। “उधारी का पैसा वापस तो चाकू मार दिया!” – घरघोड़ा में मंगलवार की रात ऐसा ही खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। वार्ड क्रमांक 2 निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा को सिर्फ इस वजह से जान से मारने की कोशिश की गई क्योंकि उसने अपनी उधारी की रकम वापस मांग ली थी।

थाना घरघोड़ा की तत्परता और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में एक बड़े अपराध का खुलासा महज कुछ घंटों में कर लिया गया। थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और उनकी टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिजली की रफ्तार से कार्रवाई की और आरोपी को न्याय के कटघरे में ला खड़ा किया।

घटना की जड़ें 3 अप्रैल की शाम में छुपी हैं, जब रघुनाथ अपने मित्र हुकेश्वर उर्फ रिंकु के साथ बहिरकेला पहुंचा था। उधारी का पैसा मांगना इतना भारी पड़ेगा, किसी ने सोचा भी न था। आरोप है कि विजित सिंह ठाकुर उर्फ गोलू (34) ने पहले जमकर गाली-गलौच की और फिर अपने घर से धारदार चाकू निकालकर रघुनाथ पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में आए रिंकु ने किसी तरह घायल रघुनाथ को वहां से निकाला और सीधे थाने पहुंचाया।

पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच में जैसे-जैसे तथ्य सामने आए, आरोपी पर धारा 109(2) बीएनएस भी जोड़ दी गई।

पुलिस हिरासत में विजित सिंह ने अपना जुर्म कबूल किया और हमले में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस को सौंपा, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एक्शन में नजर आई घरघोड़ा पुलिस की तत्परता से यह साबित हो गया कि अपराधी कितना भी शातिर हो, कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सकता।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button