ईला गांव में मनाया गया विश्व अंतराष्ट्रीय दिवस ,, तालुक विधि सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ शिविर
पत्थलगांव – विश्व अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जशपुर के कुशल मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति, पत्थलगांव द्वारा जिला जशपुर (छ0ग0) द्वारा दिनाँक 11/07/2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के विशेष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में ग्राम ईला, तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) में विधिक जागरूकता शिविर का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्राम के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों को विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मानव अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न होने, विश्व के प्राकृतिक संसाधन दिन-प्रतिदिन बेहद कम होने, जलवायु परिवर्तन होने, स्वस्थ समाज के लिए खतरा उत्पन्न होने, आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए खतरा उत्पन्न होने, आर्थिक विकास, रोजगार, आय वितरण, गरीबी, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास स्वच्छता, पानी, भोजन और ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने के प्रयासों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करने के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गयी। लोगों में अधिक जनसंख्या से जुड़े जोखिम के बारे मे जागरूकता प्रदान कर उन्हें उक्त संबंध में शिक्षित किया गया। उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिकों को युवाओं को अपनी जिम्मेंदारियों को समझने पर ही विवाह करने के विषय में, दोनों लिंगों के युवाओं को संरक्षित और सशक्त बनाने के विषय में, अवांछित गर्भधारण को रोकने के लिए अनुकूल उपायों को बढावा देने के विषय में तथा समाज में लैंगिक रूढ़िवादिता से बचने के लिए लोगों को शिक्षित करने के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिकों को अन्य कानूनी विषयों पर पाॅम्पलेट का वितरण कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा उनकी जिज्ञासाओं का संतोषप्रद उत्तर देकर समाधान किया गया।