राष्ट्रीय

ईद-उल-फितर का चांद नजर आया, सोमवार को देशभर में मनाई जाएगी ईद…

नई दिल्ली। माह-ए-रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के साथ ही रविवार को राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया। चांद दिखने की आधिकारिक पुष्टि के बाद मुस्लिम समुदाय में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। अब पूरे देश में सोमवार, 31 मार्च को ईद-उल-फितर का पर्व पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

ईद की नमाज और तैयारियां : सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष ईद की नमाज अदा की जाएगी। विभिन्न अंजुमन कमेटियों ने समुदाय की सहमति से नमाज के समय निर्धारित कर लिए हैं। सुबह होते ही लोग तय समय पर नजदीकी ईदगाहों और मस्जिदों में एकत्र होंगे, जहां सामूहिक रूप से नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देंगे।

रमजान का महत्व और ईद का जश्न : रमजान के पूरे महीने में रोजा रखने और इबादत करने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व होता है। यह त्योहार अल्लाह का शुक्रिया अदा करने और उसकी दी गई बरकतों के लिए कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर होता है। ईद की नमाज अदा कर लोग अपने रोजों की कुबूलियत की दुआ मांगते हैं और एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों को फित्रा और जकात बांटने की परंपरा निभाई, ताकि सभी लोग ईद की खुशियों में समान रूप से शामिल हो सकें। बाजारों में रौनक देखी जा रही है, और घरों में सेवइयां, बिरयानी, कबाब और अन्य पारंपरिक व्यंजन बनने की तैयारियां जोरों पर हैं।

देशभर में हर्षोल्लास का माहौल : देशभर में ईद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, पटना, कोलकाता सहित कई शहरों में मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

ईद के इस मुबारक मौके पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!