जशपुर

आरोप : कुनकुरी उप डाकघर के पोस्टमास्टर का महिला से दुर्व्यवहार…

जशपुर  : जिले के  कुनकुरी स्थित पोस्टऑफिस के पोस्टमास्टर राजेश सिंह पर पीड़ित महिला व खाताधारकों ने दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं पीड़ित महिला एजेंट स्वेता बंग द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत पत्र देकर सीएम विष्णु देव साय से पोस्टमास्टर को पद से हटाने की मांग की है।

दरअसल कुनकुरी पोस्ट ऑफिस की एजेंट स्वेता बंग के द्वारा खोले गए खाता धारक सागर द्वारा तीन साल पूरा पैसा जमा कर दिया गया है, पीड़ित सागर ने बताया कि जब खुद का पैसा निकालने के लिए जाते हैं, तो राजेश सिंह के द्वारा कई बहाने बनाकर एक महीना से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगवा रहा है, अब तक पैसा नहीं मिला है, ऊपर से दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

इधर पोस्टमास्टर राजेश सिंह ने बताया कि ऑफिस में केवल जो एजेंसी चलाती है एजेंट स्वेता बंग एवं खाता धारक ही आएं, स्वेता बंग के पति मनोज बंग यहां आकर दबाव बनाकर अपना काम कराना चाहते हैं। 

वहीं दूसरी ओर मनोज बंग ने पोस्टमास्टर राजेश सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य में अनुभव नहीं होने का गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि जो खाता धारक ऑफिस नहीं आ सकते हैं उनके काम के लिए तो ऑफिस जाना पड़ता है, और उच्च अधिकारी एसडीआईपी द्वारा सुकन्या योजना का खाता खोलने के लिए टारगेट दिया गया है, वहीं खाता खोलने पोस्ट ऑफिस में जाने पर पोस्टमास्टर राजेश सिंह के द्वारा मना किया गया है और दूसरे बैंको में जमा करने कहते है। पोस्ट मास्टर के पद पर बैठे ऐसे अधिकारी जिनको अपने ही ऑफिस में कार्यों की जानकारी नहीं है अनुभव नहीं है, 30 तारीख को विड्राल जमा करने पर 29 तारिख की पावती देते हैं, इसलिए प्रशासन से निवेदन किया है, राजेश सिंह को पद से हटाकर किसी अनुभवी अधिकारी को कुनकुरी के लिए भेजा जाए, ताकि सीएम विष्णु देव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी नगर में पोस्ट ऑफिस का कार्य सुचारू रूप से चल सके और शासन द्वारा योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

बहरहाल अब देखना होगा कि ऐसे मामलों में पोस्टमास्टर पर महिला व खाताधारकों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने पर प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करेगा। यह एक बड़ा सवाल है ?

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!