आपातकाल में संजीवनी! रेडक्रॉस रायगढ़ को मिली नई एम्बुलेंस, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिखाई हरी झंडी…

रायगढ़। जिले के मरीजों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट परिसर से नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगी और इसका संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जाएगा।
सुयश हॉस्पिटल परिवार की अनूठी पहल : रायपुर के सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डायरेक्टर डॉ. नितिन गोयल ने स्व. महेंद्र कुमार मोड़ा (महेन्द्र टायर्स) की स्मृति में यह एम्बुलेंस रेडक्रॉस रायगढ़ को समर्पित की है। सुयश हॉस्पिटल की संचालक श्रीमती रितु गोयल ने एम्बुलेंस की चाबी कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को सौंपी।
स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी मजबूती : इस मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। यह एम्बुलेंस मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा देने में सहायक होगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी।”
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद : इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, रेडक्रॉस के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री रामनिवास मोड़ा, सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश पटेल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस का सराहनीय योगदान : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी वर्षों से जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस नई एम्बुलेंस से जिले के दूरदराज क्षेत्रों तक त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
रायगढ़ जिले के लिए यह एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।