जशपुर

पत्थलगांव : आदिवासी नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप ; जांच में जुटी पुलिस…

जशपुर। जिले के पत्थलगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्रामपंचायत पालीडीह अंतर्गत 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिक बालिका से गैंगरेप का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले भी सभी आरोपी नाबालिक है।

मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर से लगे पालीडीह ग्राम पंचायत में 15/11/2024 को नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसके दौरान लगभग रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास कुछ नाबालिक लड़कों को कथित तौर पर एक लड़की और एक लड़का प्रेमी जोड़ा पुलिया के समीप खेत में मिले, इसके बाद लगभग 5 नाबालिक लड़के जो खेत के बगल वाले रास्ते से गुजर रहे थे उनके द्वारा उन दोनों के पास पहुंचकर खेत में क्या कर रहे हो कहते हुए दोनों को परेशान करने लगे और उनका मोबाइल छीन लिया और धमकाते हुए प्रेमी लड़के के सामने ही 5 नाबालिक लड़कों द्वारा गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

जब गांव के सरपंच, उपसरपंच और गांव के वरिष्ठ जन द्वारा मामले की जानकारी मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उसी समय एक आरोपी को पकड़ कर जानकारी देते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के समक्ष मामला संज्ञान में आने पर पुलिस द्वारा गैंगरेप से संबंधित पूरे मामले में BNS की धारा 70(2), 126(2), 115(2) एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी एवं संरक्षण में लेने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा SDOP श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा संभावित स्थलों पर दबिश देकर 04 अपचारी बालकों को संरक्षण में लिया गया, जिनकी उम्र क्रमशः 13 साल, 15 साल, 16 साल, 17 साल है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष 01 अपचारी बालक की पतासाजी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि : नाबालिक से दुष्कर्म होने की रिपोर्ट आने पर पुलिस विभाग तत्काल कार्रवाई करते हुए 05 अपचारी बालकों में से 04 को तत्काल संरक्षण में लिया जा चुका है। महिला संबंधी अपराध पर जशपुर पुलिस तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर रही है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

Ajit Gupta

जिला प्रभारी : जशपुर
Back to top button
error: Content is protected !!