जशपुर

आदर्श शिशु वाटिका में मनाया गया देव उठनी एकादशी का पर्व

पत्थलगांव। अजित गुप्ता: सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय, पत्थलगांव के आदर्श शिशु वाटिका के सभा कक्ष में हर्ष उल्लास के साथ देव उठनी एकादशी का पर्व मनाया गया, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने पर्व की विस्तृत जानकारी देते हुए कहाँ कि आज के दिन ही जगत के पालन हार भगवान विष्णु 4 महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं, और पुनः सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं, इसी दिन से ही शुभ मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं, इसलिए देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है देवउठनी एकादशी में तुलसी जी का विवाह शालिग्राम से की जाती है, बच्चों औऱ अभिभावको में उत्साह का माहौल रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श शिशु वाटिका के आचार्य व दीदियों की विशेष भूमिका रही,प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया,समिति के समस्त पदाधिकारियो ने कार्यक्रम की प्रशंसा की !

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button