रायगढ़

अवैध कबाड़ के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41.5 टन कबाड़ जब्त…

पूंजीपथरा पुलिस की छापेमारी में तीन ट्रक, एक आईचर वाहन समेत 12 लाख रुपए से अधिक का कबाड़ बरामद

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में पूंजीपथरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीट प्रणाली को मजबूत करने के तहत पुलिस को क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिली, जिसके बाद डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कल शाम छह स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद किया गया। इस कार्रवाई में तीन ट्रक, एक आईचर वाहन जब्त किए गए, जिनमें कुल 41.5 टन कबाड़ लदा हुआ था। जब्त किए गए कबाड़ की अनुमानित कीमत ₹12 लाख से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस को मिली थी पुख्ता सूचना : रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बीट प्रणाली को मजबूत करने और बीट आरक्षकों को सूचना संकलन का दायित्व सौंपा है। इसी प्रक्रिया के तहत बीट आरक्षकों को अवैध कबाड़ कारोबार की गोपनीय जानकारी मिली

सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने एक रणनीति तैयार की और कल शाम एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी कर दी। पुलिस टीम ने सभी स्थानों को चारों ओर से घेरकर अवैध कबाड़ जब्त किया और कई आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

छह स्थानों पर एक साथ कार्रवाई, लाखों का कबाड़ जब्त : पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में छह स्थानों से 41.5 टन अवैध कबाड़ बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत ₹12 लाख से अधिक आंकी गई है। जब्त किए गए कबाड़ को तीन ट्रक और एक आईचर वाहन में रखा गया था।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 5 से 10/2025 के तहत धारा 35 (क) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा : पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि अवैध कबाड़ कारोबार का नेटवर्क बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था। पूंजीपथरा क्षेत्र में अवैध कबाड़ जमा कर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

इस महत्वपूर्ण अभियान में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक नंदसाय कंवर, राम प्रसाद यादव, राधेश्याम कमल, विनीत तिर्की, लोमेश सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, ओमप्रकाश तिवारी और उमाशंकर भगत शामिल थे।

अवैध कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा :पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध कबाड़, शराब, जुआ-सट्टा जैसे अवैध धंधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ और शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की इस सख्ती से अवैध कारोबारियों में दहशत है और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button