रायगढ़

अम्बिकापुर : देवीगंज रोड में पटाखा फोड़ने के विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट, फूटे सिर, टीआई ने संभाला मोर्चा..!

अम्बिकापुर। दिवाली की रात शहर के देवीगंज रोड में पटाखा फोड़े जाने के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक का जहां सर फूट गया, वहीं 2 लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं। मारपीट के दौरान देवीगंज रोड में करीब 1 घंटे तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई ने काफी देर तक अकेले मोर्चा संभाले रखा। बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ।

मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल पर बनाया गया। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई भी रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के देवीगंज रोड में महाराजा गली के पास अपने घर के सामने एक परिवार के कुछ सदस्य दिवाली की रात करीब 11 बजे पटाखा फोड़ रहे थे। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे 3 से 4 युवकों ने उनकी ओर जलता हुआ पटाखा फेंक दिया।

इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने युवकों को पकड़ लिया और मारपीट की। मारपीट में एक युवक का सिर फूट गया। बताया जा रहा है कि युवक बाबूपारा इलाके के थे।कुछ ही देर बाद युवकों ने अपने दोस्तों और परिचितों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने देवीगंज रोड निवासी परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। इसमें 2 अधेड़ व्यक्तियों को चोटें आई हैं

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!