मध्यप्रदेश जनसंपर्क

अब श्रीकृष्ण के पदचिन्हों पर चलेगी सरकार : CM मोहन यादव का ऐलान-जहां-जहां कृष्ण के चरण पड़े, वहां-वहां अब बनेगा तीर्थ! धार्मिक नगरों में शराब होगी पूरी तरह बैन…

ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश में अब धार्मिक स्थलों के कायाकल्प का नया युग शुरू हो चुका है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि “भगवान श्रीकृष्ण ने जहां लीलाएं कीं और जहां उनके चरण पड़े, उन सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।” सरकार प्रदेश की आध्यात्मिक धरोहर को पुनर्जीवित करने के लिए युद्धस्तर पर काम करेगी।

अब ‘ओंकारेश्वर लोक’ की होगी भव्य स्थापना : मुख्यमंत्री ने उज्जैन के ‘महाकाल लोक’ की तर्ज पर ‘ओंकारेश्वर लोक’ विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “भगवान ओंकारेश्वर का धाम भी आने वाले समय में महाकाल लोक की तरह चमकेगा!” प्रदेश सरकार इसे विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है।

धार्मिक नगरों में अब नहीं बिकेगी शराब-सरकार ने दिया दो-टूक संदेश : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया कि मध्यप्रदेश की सभी धार्मिक नगरों को पूरी तरह शराब मुक्त किया जाएगा। सरकार इस दिशा में पूरी ताकत से काम कर रही है। धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सिंहस्थ-2028 को बनाया जाएगा ‘महासिंहस्थ’ : डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि “आगामी सिंहस्थ-2028 को अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा।” महाकाल लोक के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को जो मजबूती मिली है, उसी तर्ज पर सिंहस्थ को भी वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना बनाई जा रही है।

10 से ज्यादा गाय पालने पर सरकार देगी मोटा अनुदान : प्रदेश में गौ-पालन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो व्यक्ति 10 या अधिक गाय खरीदेगा, उसे सरकार की ओर से सीधा अनुदान दिया जाएगा।” सरकार का यह कदम न सिर्फ गौ-सेवा को बढ़ावा देगा बल्कि दुग्ध उत्पादन को भी कई गुना बढ़ाने में मदद करेगा।

नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा का ऐतिहासिक समापन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर माँ नर्मदा की पूजा की और प्रदेश की समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हमारे कर्म ही हमें अमर बनाते हैं। इसलिए हमें सत्कर्म करने का संकल्प लेना चाहिए।”

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मान्धाता विधायक श्री नारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, महापौर श्रीमती अमृता यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button