अंबिकापुर: जुए के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 गिरफ्तार, 36 हजार नकद जब्त…
अंबिकापुर। शहर में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ सरगुजा पुलिस का अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने सतीपारा स्थित दीवान तालाब के पास एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारकर 15 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दी दबिश : पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सतीपारा में एक निर्माणाधीन मकान के बाहर कुछ लोग ताश की पत्तियों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। अचानक हुई छापेमारी से जुआरियों के होश उड़ गए, लेकिन पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर धर-दबोचा।
36 हजार रुपए नकद और ताश की पत्तियां जब्त : पुलिस ने मौके से ₹36,000 नकद और ताश की गड्डी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
यह रहे गिरफ्तार जुआरी : गिरफ्तार लोगों में सुरज तालुकदास, आकाश मंडल, सुखसाय, विक्रम वैध, प्रकाश सिंह, कृष्णा नामदेव, आनंद दास, विकास सिंह, मनीष नामदेव, गोपाल नामदेव, गौरव सिन्हा, दीपा सिंह, आरती पावले, वर्षा सिंह और प्रभा देवी शामिल हैं।
पुलिस की टीम रही सक्रिय : इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक चंचलेश सोनवानी और अमरेश दास शामिल थे।
सरगुजा पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी : सरगुजा जिले में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
➡️ पुलिस की अपील: अगर आपको कहीं भी अवैध जुआ-सट्टे या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।