अंबिकापुर : ग्राम पंचायत किशुननगर में नव निर्वाचित पंच-सरपंच ने ली शपथ, गांव के विकास का लिया संकल्प…

अंबिकापुर। जिले के ग्राम पंचायत किशुननगर में आज नव निर्वाचित पंच और सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच जालंधर राम और पंचों को पंचायत सचिव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने और गांव के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
गांव के विकास को मिलेगी नई दिशा : शपथ ग्रहण के बाद सरपंच जालंधर राम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “हम गांव के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। ग्रामीणों की भागीदारी से पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।” उन्होंने पारदर्शिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
गणमान्य नागरिकों ने दी शुभकामनाएं : समारोह में पंचायत विकास अधिकारी, स्थानीय समाजसेवी और अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत के उज्जवल भविष्य की कामना की और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
सद्भाव और उल्लास का माहौल : शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों और अतिथियों के लिए स्वागत भोज का आयोजन किया गया। ग्रामीणों में नए नेतृत्व के प्रति विश्वास और उम्मीदों का उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर गांव के समृद्ध भविष्य के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इस शपथ ग्रहण के साथ ही किशुननगर पंचायत ने प्रगति की नई राह पर कदम बढ़ाने का संकेत दिया है।