SECL में करोड़ों का फर्जीवाड़ा ! ठेकेदारों ने फर्जी PF चालान बनाकर उड़ा लिए लाखों, प्रबंधन भी शक के घेरे में…

कोरबा। SECL में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया है। दो ठेकेदारों-मनोज कुमार पांडे और विशाल कुमार पांडे-ने कर्मचारियों के नाम पर फर्जी PF चालान तैयार कर SECL में जमा कर दिया और लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब बिलासपुर पीएफ ऑफिस की टीम मानिकपुर पहुंची और इस गड़बड़ी की लिखित शिकायत पुलिस से की। SECL प्रबंधन की भूमिका भी शक के घेरे में है, क्योंकि बिना उनकी मिलीभगत के इतने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देना नामुमकिन लगता है।
कैसे हुआ करोड़ों का खेल : इन ठेकेदारों ने फर्जी कर्मचारियों के नाम से पीएफ चालान बनवाए और उन्हें जमा कर लाखों रुपये निकाल लिए। लेकिन सवाल उठता है-क्या SECL प्रबंधन को इसकी भनक नहीं थी, या फिर वे भी इस खेल का हिस्सा थे?
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने पुष्टि की कि PF इंस्पेक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस ने SECL प्रबंधन से उन कर्मचारियों की सूची और दस्तावेज मांगे हैं, जिनके नाम से फर्जी चालान भरे गए थे।
SECL में मचा हड़कंप, घोटाले की जड़ तक पहुंचेगी जांच : इस सनसनीखेज घोटाले के खुलासे के बाद SECL के तमाम ठेकेदारों और अफसरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब उन दस्तावेजों की छानबीन कर रही है, जिससे यह पता चलेगा कि यह खेल कितने दिनों से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।
क्या यह घोटाला सिर्फ लाखों का है या करोड़ों में खेल हो चुका है? क्या SECL प्रबंधन की मिलीभगत सामने आएगी? इस मामले में और कौन-कौन बेनकाब होंगे? अब जांच की आंच बड़े अधिकारियों तक भी पहुंच सकती है!