गठबंधन : सरकार गठन से पहले NDA का बढ़ा सिरदर्द, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय तो नीतीश ने भी कर दी ये 3 बड़ी डिमांड…
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस बार जनता ने किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है, यानि कि भारत में गठबंधन की सरकार बनेगी। सामने आए नतीजों के अनुसार NDA गठबंधन को 293, इंडिया गठबंधन को 234 और अन्य दलों को 16 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में ये तय है कि NDA को ही सरकार बनाने का पहले मौका मिलेगा। गठबंधन में सबसे अहम रोल JDU और TDP रहने वाला है, जो सरकार बनाने और गिराने में अहम रोल निभा सकते हैं। हालांकि खबर आ रही है कि JDU और TDP ने NDA गठबंधन को समर्थन देने की बात कही हे, लेकिन इन दलों की डिमांड भी बड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि JDU और TDP की क्या है डिमांड?
मिली जानकारी के अनुसार TDP ने NDA को समर्थन देने के लिए कई बड़े विभागों में अपने मंत्रियों की तैनाती की मांग की है। सूत्रों की मानें तो चंद्रबाबू नायडू ने न सिर्फ लोकसभा स्पीकर की मांग की है बल्कि ग्रामीण विकास, आवास एवं शहरी मामले, बंदरगाह एवं शिपिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जल शक्ति मंत्रालय की भी मांग की है।
वहीं, बात करें JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार की करें तो उन्होंने रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय की डिमांड की है। इसके साथ ही नीतीश कुमार की कुछ ऐसी मांगें हैं जो पीएम मोदी और भाजपा के लिए गले की हड्डी बन सकती है। नीतीश कुमार की पहली मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना और स्पेशल पैकेज दिलवाना ताकि बिहार के विकास को और गति मिल सके। वहीं, दूसरी मांग की बात करें तो वह है पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की। वहीं तीसरी मांग की बात करें तो वह है बिहार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी देने की।