फिरोज भाई (पत्रकार)
बालोद। “बालोद कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा राजहरा नगर पालिका” शीर्षक से कुछ दिन पहले समाचार प्रकाशित हुआ था जिसका दूसरे दिन ही असर दिखना चालू हो गया। शहर के नया बस स्टैण्ड में दूसरे दिन ही नगर पालिका परिषद की ओर से पानी से भरे टैंकर की सप्लाई शुरू हो गई। जिससे वहां पानी की समस्या काफी हद तक सुधर गई। नगर पालिका सीएमओ की फटकार के बाद बस स्टैण्ड परिसर में खराब पड़े बोरवेल को भी निकालकर उसकी जगह नया बोर लगाया जा रहा है जिससे कड़ी धूप और गर्मी में यात्रियों और शहरवासियों को राहत मिल सके।
बता दे कि जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका की लापरवाही और नगर पालिका की फिजूलखर्ची के कारण शहर के लोग पानी खोजने दर बदर भटक रहे थे। बालोद कलेक्टर ने भी पानी की समुचित उपलब्धता और व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हुए है फिर भी गर्मी के मौसम में नगर पालिका परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही थी। बस स्टैण्ड में यात्री, आसपास के निवासी और कामगारो ने खुशी जताई है।