बालोद

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान के डीएव्ही स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात के नियमों के पालन करने हेतू किया जागरूक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर द्वारा किया स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की अपील

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश राठौर एवं यातायात निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व बालोद जिले में 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान दिनांक 20 जनवरी 2025 को दल्ली राजहरा के डीएव्ही स्कूल में निरीक्षक सुनील तिर्की, थाना प्रभारी दल्ली राजहरा द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त जागरूता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर द्वारा डीएव्ही स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया है एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को विशेष रूप से नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलाने एवं पालकों द्वारा अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने देने पर पालक के उपर भी कार्यवाही की जाएगी इस बारे में समझाईश दी गई। उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में जैसे रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखने के लिए जागरूक किया।

साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर ने गुड समरिटन (अच्छा मददगार व्यक्ति) के बारे में भी बताया, जिसमें कहीं भी अगर एक्सीडेंट होता है तो घायलों को गोल्डन ऑवर में उचित उपचार हेतू अस्पताल पहुचाया जा सकें एवं उनकी जान बचाई जा सके इस हेतू‍ अपील की गई। शासन द्वारा ऐसे लोगो का नाम गुप्त रखा जाता है तथा उनको पुरस्कृत भी किया जाता है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!