छत्तीसगढ़ में ये क्या चल रहा है : सुशासन की सरकार में पत्रकारों को मिल रहीं है अब सांय-सांय जान से मारने की धमकी…
● बीजापुर में चल रहे माहौल के बीच कोरिया में सुनील शर्मा (पत्रकार) को मुकेश चंद्राकर जैसा हश्र करने की धमकी और अब बालोद में फिरोज़ अहमद खान (पत्रकार) को ; हद है…🤔
बालोद। जिले में पत्रकार फिरोज अहमद खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। फिरोज अहमद खान, जो दैनिक दैनंदिनी अखबार के बालोद जिला ब्यूरो प्रमुख हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें बदमाश विशाल मोटवानी और उसके साथियों से धमकियां मिल रही हैं।
यह मामला छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते खतरों की ओर इशारा करता है। बीजापुर में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद हाल ही में बैकुंठपुर के पत्रकार सुनील शर्मा को भी मुकेश चंद्राकर जैसा हश्र करने की धमकी दी गई थी। अब बालोद में फिरोज अहमद खान को इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं।
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि राज्य में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाएगा। इस कानून के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित रह सके।