रायपुर

रायपुर : भाजपा मुख्यालय में बीएडधारी सहायक शिक्षकों का हंगामा और रोषपूर्ण प्रदर्शन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अमान्य किए गए बीएड के सहायक शिक्षकों ने बुधवार को सुबह से हंगामा किया और रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया।

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के साथ राज्य सरकार द्वारा बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी करते ही बवाल मच गया है।

हाई कोर्ट के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में स्पष्ट किया गया है कि डीएड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किया जाएगा। बीएड धारी सहायक शिक्षक इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक आदेश रद्द नहीं होता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश पर सहायक शिक्षक के 2855 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आदेश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा संभाग के बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!