बालोद : एसपी के सख्त निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान, डौंडी के गजराज ढाबे पर छापेमारी में बरामद हुई अवैध शराब…
बालोद (फिरोज अहमद खान)। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सुरजन भगत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के तहसील मुख्यालय डौंडी स्थित गजराज ढाबे पर छापेमार कार्यवाही की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डौंडी मुख्य मार्ग पर स्थित गजराज ढाबे पर कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान ढाबे के अंदर ही छुपाकर रखी गई अवैध शराब की कई बोतले बरामद की गईं। अवैध रूप से देशी शराब बेची और पिलाई जा रही थी, जिन्हें बिना लाइसेंस बेचा जा रहा था।
बालोद पुलिस अधीक्षक सुरजन भगत ने जिले में अवैध शराब के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर लगातार कार्यवाही करें। एसपी का कहना है कि जिले में किसी भी हालत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छापेमारी के दौरान ढाबे के अंदर करीब 14 नग पव्वा देशी शराब मिली। वहीं ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की बात कही है।
इस अभियान के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यवाही नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। इस कार्यवाही से यह साफ हो गया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है। स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और बालोद जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त किया जाएगा।
बालोद पुलिस अधीक्षक सुरजन भगत ने कहा, “यह कार्यवाही, बालोद पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है। जिले के हर क्षेत्र में छापेमारी की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दें।”