सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ : सरपंच ने खेला अनोखा खेल , दूसरे पंचायत में जुड़वाया अपना नाम; शिकायत के बाद प्रशासन सक्रिय, हो सकती है सख्त कार्यवाही? …

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में ग्राम पंचायत छोटे परसदा के सरपंच मोती पटेल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना नाम दूसरे पंचायत की मतदाता सूची में जुड़वाकर लाभ लेने की कोशिश की, ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सारंगढ़ एसडीएम से की है। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

दूसरे पंचायत में नाम जुड़वाने का आरोप : मोती पटेल, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत छोटे परसदा के सरपंच होने के साथ-साथ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं, पर आरोप है कि उन्होंने पंचायती कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अपने नाम को छोटे परसदा की सूची से कटवाकर ग्राम पंचायत कपरतुंगा के आश्रित ग्राम में जुड़वा लिया। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) और प्राधिकृत अधिकारी को कोई जानकारी नहीं दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि मोती पटेल ने यह कदम पंचायत चुनावों में लाभ लेने के उद्देश्य से उठाया। मतदाता सूची में इस तरह से नाम जुड़वाना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरती गई, और नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है।

एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!