रायगढ़

रायगढ़ : धान खरीदी केंद्र में बवाल पूर्व कांग्रेस विधायक ने कर दी प्रभारी की पिटाई ; मामला थाने में दर्ज…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआत के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार एक खिलाफ प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता सड़क के बाहर और भीतर साय सरकार को धान खरीदी के मामले में घेरने की कोशिश में जुटे हुए है।

इसी कड़ी में कांग्रेस के नेताओं ने आज राज्य भर के धान खरीदी केंद्रों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ‘पोल खोल अभियान’ का आगाज किया।वही इस प्रदर्शन के दौरान रायगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक पर धान खरीदी सहकारी समिति छिछोर उमरिया केंद्र के फड़ प्रभारी के साथ मारपीट और बसदसलूकी किये जाने के आरोप लगे है। खुद फड़ प्रभारी ने पूर्व विधायक पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता और फड़ प्रभारी के बीच धान के तौल को लेकर विवाद ही गया और फिर पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कथित तौर पर फड़ प्रभारी के साथ झूमा झटकी करते हुए उसके साथ मारपीट की। इस पूरे विवाद के बाद समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की।

ASP आकाश मरकाम ने बताया कि छिछोर उमरिया धान खरीदी केन्द्र के फड़ प्रभारी ने पुसौर थाना में आवेदन दिया है। फड़ प्रभारी ने कहा कि पूर्व विधायक प्रकाश नायक और 8-10 साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट की है। सेवा सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा भी आवेदन दिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रभारी के बयान के आधार पर पूर्व विधायक नायक के खिलाफ BNS की धारा 296,115(2),121(1),132, 221, 190 व 191(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व आगे की कार्रवाई जारी है।

Back to top button