बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : ऋषि शुक्ला पत्रकारिता और कोरियर घोटाले में फंसे, जिला पत्रकारो सहित पीड़ितों ने की लिखित शिकायत…

• ऋषि शुक्ला पर लगे कई गंभीर आरोप, कूट रचना से बिना कोरियर एजेंसी के 1 बारकोड से 2 लोगों से की ठगी, पुलिस विवेचना में लगी जल्द होगी कार्यवाही…


बलौदाबाजार-भाटापारा। राघवेंद्र सिंह : जिले में पत्रकारिता और कोरियर व्यवसाय की आड़ में लगातार फर्जीवाड़ा और ब्लैकमेलिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिले के प्रमुख पत्रकारों और आम नागरिकों ने ऋषि शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले के पत्रकार समुदाय ने पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर सहित सिटी कोतवाली को लिखित शिकायत पत्र देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग : पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि ऋषि शुक्ला और उनके भाई आशीष शुक्ला ने पत्रकारिता की आड़ में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली का धंधा चला रहे थे जिस कारण से भयादोहन, सेक्स रैकेट मामले में एक भाई आशीष शुक्ला अभी भी जेल में बंद हैं। पहले भी इन पर ऐसे ही आरोप कई बार लग चुके हैं, उसके बावजूद दूसरा भाई ऋषि शुक्ला आज भी उन गलत कामों को अंजाम दे रहा है। उक्त दोनों भाइयों के कृत्यों के कारण प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने इन्हें आजीवन निष्कासित कर दिया है। द्वेषवश ऋषि शुक्ला ने अपने फर्जी वेब पोर्टल और फेसबुक के माध्यम से पत्रकारों के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाना जारी कर सम्माननीय पत्रकारों की छवि को किया जा रहा है l

ब्लैकमेलिंग जैसे कार्यों में के साथ आजकल कोरियर घोटाले में लगे हुए है, स्काई किंग कोरियर सर्विस की एजेंसी भावेश दुलानी के पास है किंतु फर्जी तौर से कूट रचना कर उक्त एजेंसी का उपयोग कई महीनों से ऋषि शुक्ला जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों आदि में कर रहे है, मामला तब उजागर हुआ जब हाल ही में ऋषि शुक्ला से 10 दिसंबर को शिवा वैष्णव और 11 दिसंबर को उज्जवल श्रीवास्तव ने कोरियर कराया एक ने फोन पे और दूसरे ने नगद राशि देकर कोरियर कराया था, इन दोनों व्यक्तियों को ऋषि शुक्ला ने एक ही बारकोड क्रमांक 41953xxx6 की रसीद प्रदान की है जो साफ कूट रचना किया जाना सिद्ध होता है। जब दोनों को फर्जी कोरियर की जानकारी हुई तो दोनों पीड़ितों ने आज दिनांक 13 दिसंबर को थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

ऋषि शुक्ला पर स्काई किंग कोरियर सर्विस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने फर्जी रसीद और बारकोड तैयार कर कोरियर का झूठा कारोबार किया और आम लोगों को ठगा जा रहा है l फर्जी कोरियर रसीदें और धोखाधड़ी का खुलासा इससे भी हुआ कि स्काई किंग कोरियर सर्विस के आधिकारिक संचालक ने पुष्टि की है कि बलौदाबाजार में उनकी एजेंसी है और उनके द्वारा ऐसी कोई रसीद जारी नहीं की गई है। यह भी सामने आया कि तथाकथित ने खुद ही फर्जी रसीदें बनाकर विभिन्न कार्यालयों में जमा कराते थे और पावती लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे l शिकायतकर्ताओं ने सबूत के तौर पर फर्जी रसीदें और फोन-पे के लेनदेन के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर तथाकथित के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

शहर में बढ़ा रोष, कार्यवाही की मांग : पत्रकारों और आम नागरिकों में इस घटनाक्रम से गहरा रोष है। पत्रकारों का कहना है कि अगर जल्द ही इस ऋषि शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई, तो शहर में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है।

प्रशासन से मांग : तथाकथित के खिलाफ सभी लंबित शिकायतों पर जांच तेज की जाए। फर्जी कोरियर और पत्रकारिता की आड़ में हो रहे धोखाधड़ी के मामले में उचित कानूनी कार्यवाही हो। पत्रकार समुदाय के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रशासन कठोर कदम उठाए

निष्कर्ष : बलौदाबाजार में पत्रकारिता के नाम पर हो रहे इस प्रकार के अवैध कार्यों ने मीडिया की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

Back to top button
error: Content is protected !!