फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में राजहरा पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा स्टाफ द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2024 को मुखबीर की सूचना पर एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
राजहरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजहरा स्टाफ द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2024 को मुखबिर के जरिए सूचना मिली जिसके बाद चिखलाकसा आत्मानंद स्कूल के सामने एक बैग मे अधिक मात्रा में शराब परिवहन करते आरोपी सुनील कुमार पिता स्व.भीम बहादुर राजपूत उम्र 32 वर्ष 256 चौंक निवासी वार्ड क्रमांक 05, दल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया।
जिसे अधिक मात्रा में शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज हो तो पेश करने नोटिस दिया गया। किंतु आरोपी सुनील कुमार द्वारा अवैध शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब (शोले) जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती 4320 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं शहर के बुद्धिजीवी तथा जानकार लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहनकर्ता को तो गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन इनके पीछे छुपे शहर के अवैध शराब माफिया के बारे में किसी प्रकार की पूछताछ और तफ्तीश नहीं की जाती।