अम्बिकापुर

उदयपुर: सरपंच के शराबी बेटे ने पंचायत सचिव की फाइट मारकर फोड़ी आंख, कार्यवाही के बजाय चौकी प्रभारी मुर्गा पकड़ने में मस्त…

सरगुजा। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केदमा चौकी के ग्राम सायर में रात के अंधेरे में शराब के नशे में सड़क पर खड़े काम से लौट रहे पंचायत सचिव का फाइट से मारकर आंख फोड़ डाला जिससे आंख से खून बहने लगा यह देखकर शराबी फरार हो गया। जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करने पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के केदमा चौकी के ग्राम सायर में 21/11/2024 गुरुवार शाम 6 बजे ग्राम पंचायत कुमदेवा के सचिव शिवभजन सिंह पंचायत का कार्य निपटाकर सायर में कुछ कार्य से एक व्यक्ति से मिलने रुका बातचीत के बाद केदमा सड़क पर अपने साथी के साथ निकलने वाले थे इसी दौरान बिना परिचित युवक सायर सरपंच सरजू राम का बेटा रामगोपाल पैकरा 30 वर्ष आया और बाइक पर बैठे सचिव के दाएं आंख को फाइट से मारकर फोड़ दिया सचिव के आंख से खून बहना चालू हो गया दर्द से सचिव नीचे जमीन पर बैठ गया शराबी गुंडा वहां से फरार हो गया किसी तरह वहां से भागकर घर आया तत्काल कार से उदयपुर सरकारी अस्पताल प्राथमिक उपचार पाश्चात्य अंबिकापुर रेफर किया गया एक्स रे सीटी स्कैन के बाद जांच उपचार कराकर सुबह 11 बजे केदमा पुलिस चौकी पहुंच मामला दर्ज कराना चाहा।

जैसा केदमा पुलिस चौकी वैसा वहां के कार्य करने वाले कर्मचारी एक घंटे बाद एक व्यक्ति शराब के नशे में आता है क्या काम है पूछता है बताने पर रुको साहब को बुला रहा हूं गया एक घंटे बाद दूसरा साहब आता है क्या काम है पूछता है चला जाता है उधर दो आरक्षक गुलेल लेकर मुर्गा पकड़ने में मस्त दिखे एक घंटे बाद तीसरा आता है सचिव को ही गलती कहकर बताता है कि सरपंच का बेटा आया था बताया कि सचिव को मार दिया हूं बड़ी मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज किया 3बजे डॉक्टरी मुलाइजा 22 किलोमीटर दूर उदयपुर भेजा गया शाम 5बजे मामला दर्ज कर लिया गया केदमा पुलिस की निष्क्रियता के कारण ग्राम सायर में शराब का भट्टी लगाकर शराब बेचा जा रहा है जिससे शराबी उत्पात मचा रहे हैं नशे के कारोबार में संलिप्त केदमा चौकी के ज्यादातर पुलिस वाले शराब के नशे में होते है।

वनांचल चौकी केदमा क्षेत्र में कोई कुछ भी करे पुलिस खाकर पीकर मस्त रहती है, यही वजह है कि शुक्रवार को सचिव ने मामला दर्ज कराया 5 दिन होने के बावजूद अपराधी को खोजने में केदमा पुलिस नाकाम रही है।

सचिव शिवभजन सिंह ने बताया कि दर्द में कुछ राहत है चोंट लगा आंख में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है,आंख में अभी भी ब्लीडिंग होता है केदमा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया हूं कार्यवाही नहीं हो रहा।

इस विषय पर चौकी प्रभारी सतराम गहिर से संवाददाता द्वारा  बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कार्यवाही नहीं किया गया है पकड़ने के लिए स्टाफ गए थे मिला नहीं जैसे ही पकड़ में आएगा कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!