बलरामपुर-रामानुजगंज

बलरामपुर : तीन नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट, लापता परिवार के कंकाल होने का दावा??…

◆ संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में, कुसमी थाना प्रभारी लाइन अटैच; कंकालों के डीएनए रिपोर्ट के बाद उठेगा मामले से पर्दा…

बलरामपुर। जिले के दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली। जिसमें कुसमी निवासी 35 साल की महिला कौशिल्या ठाकुर,उसकी 17 साल की बेटी मुक्तावती और 5 साल का बेटा मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता होने का खुलासा हुआ। तीनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

पति ने दी थी थाने में रिपोर्ट : जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बलरामपुर जिले के कुसमी से लापता लोगों की पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे। 15 नवंबर को जब दहेजगांव में तीन नरकंकाल मिले तो मौके पर कौशिल्या के पति सूरज को बुलाया गया। सूरज के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। मौके पर सूरज ने पहुंचकर आसपास बिखरे कपड़ों के आधार पर बताया कि ये तीनों ही नरकंकाल उसी की पत्नी और बच्चों के हैं।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : बलरामपुर में नरकंकाल मिलने के बाद लापता महिला के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर ठीक तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था। महिला के रिश्तेदार की माने तो वो रामानुजगंज बरगढ़ समेत कई जगहों पर गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिस व्यक्ति पर शक था उसके बारे में भी बताया था। दहेजवार गांव जहां पर नरकंकाल मिले हैं,वहां भी गए थे, वहां बदबू आ रही थी। लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच नहीं की। वहीं दूसरी ओर मामले में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को थाना प्रभारी कुसमी बनाया गया है हालांकि आदेश अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस फेरबदल को प्रशासनिक बताया गया है।

लापता महिला के पति के मुताबिक जो तीन नरकंकाल मिले हैं, वो उसकी पत्नी, बेटी और मासूम बेटे के हैं। जितिया त्यौहार के दूसरे दिन पत्नी बेटी और बेटे को लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। उसे लगा कि वह दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। चार दिनों बाद उसकी पत्नी के मायके वाले मेरे पास आए व उन्होंने कहा कि कोई झगड़ा हुआ है क्या। उसका फोन भी नहीं लग रहा है फिर हमने थाना में जाकर रिपोर्ट किया। हमने शक के आधार पर पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे।

डीएनए टेस्ट के लिए लिया गया सैंपल : तीनों शवों की पहचान किए जाने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम ने डीएनए सैंपल एकत्र किया है। टेस्ट के लिए सैंपल रायपुर भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने में करीब 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है। इसके बाद पुलिस जांच आगे बढ़ सकेगी।

पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में : बलरामपुर पुलिस ने मां-बेटी और बेटे की हत्या के आरोप में झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी, उसके भाई आरिफ अंसारी और बलरामपुर का एक शख्स पुलिस कस्टडी में है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पूर्व में प्रकाशित खबर :

Back to top button