सरगुजा : बाघ मृत्यु के मामले में शरीर से नहीं मिले जहर के अंश ; देखें जांच रिपोर्ट…
कोरिया। कोरिया के सोनहत में बीते 8 नवंबर को एक बाघ की मौत हुई थी। इस केस में वन विभाग की जांच रिपोर्ट आ गई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई बरेली से बाघ की मौत को लेकर हुई जांच में नया खुलासा हुआ है. इसमें बाघ की स्वाभाविक मौत की पुष्टि हुई है। वन विभाग पहले बाघ की संदिग्ध मौत मान रहा था। वन विभाग जहरखुरानी से मौत का अंदेशा जता रहा था।
जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा : जांच रिपोर्ट में बाघ की स्वाभाविक मौत की पुष्टि हुई है क्योंकि बाघ के शरीर से किसी भी तरह के जहर का सैंपल नहीं मिला है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट में लिखा है कि बाघ की किडनी, लीवर, लंग, हार्ट स्प्लीन और पेट से जो सैंपल लिए गए थे। बाघ के शरीर के इन हिस्सों में किसी भी तरह के टॉक्सिन मैटेरियल (विषाक्त पदार्थ) नहीं पाए गए हैं। बाघ के शरीर में जहर का कोई अंश नहीं मिला है।