बालोद

राजहरा पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात की चोरी के मामले को चंद घंटो में सुलझाया

जेल से रिहा होने के बाद फिर से चोरी के मामले में चोर को किया गया गिरफ्तार

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/राजहरा। सोने चांदी के जेवरात की चोरी को राजहरा पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया। घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
राजहरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी महेन्द्र प्रताप मौर्य निवासी दल्ली राजहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इसके लडका रविन्द्र का नवरात्रि के समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिसका डॉक्टर से ईलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं होने पर दिनांक 08 नवंबर 2024 को शाम करीबन 07.30 बजे लडका रविन्द्र मौर्य का ईलाज कराने परिवार सहित जुंगेंरा के मीरा दतार मजार लेकर गया था। रात्री में घर का लाईट जलाने के लिए मेरे पडोस में रहने वाली सावित्री यादव को बाहर का चाबी देकर गया था। दिनांक 09 नवंबर 2024 व 10 नवंबर 2024 को दिन में मै अपना घर देखने आया था, तब मेरा घर सुरक्षित था। दिनांक 12 नवंबर 2024 को प्रात करीबन 08.00 बजे प्रार्थी मीरा दतार मजार जुंगेरा मे था। उसी समय पडोसी सावित्री यादव ने फोन कर बताया घर के सामने का ताला को तोड़ने का प्रयास किया है, दरवाजा खुला नही है बताने पर प्रार्थी जुंगेरा से राजहरा करीबन 11.00 बजे पहुंच कर देखा तो मेरे घर के सामने का दरवाजा का लॉकर को छेड़छाड किये थे जो खुला नही था, तब प्रार्थी अपने पास में रखे चाबी से दरवाजा को खोलकर अंदर जाकर देखा तो घर के कमरा के उपर के एस्बेस्टस शीट को किसी अज्ञात व्यक्ती द्वारा तोड़ दिया गया था।

वहीं कमरा में पेटी के अंदर पुरानी इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात को रखने का डिब्बा, पर्स मे रखे थे, पेटी का सामान बिखरा हुआ था, सोना चांदी का रखने का डिब्बा एवं पर्स वही पर खाली पडा था, पेटी में रखे सोने का हार करीबन 19 ग्राम कीमती 1,10,000 रूपये, मंगलसुत्र करीबन 12 ग्राम 52000 रूपये, सोने के चैन करीबन 11 ग्राम कीमती 40000 रूपये, बिंदीया करीबन 3 ग्राम कीमती 15000 रूपये, सोना का जेन्टस अंगूठी करीबन 8 ग्राम कीमती 40000 रूपये, मंगलसूत्र लाकेट करीबन 4 ग्राम कीमती 15000 रूपये, सोने का नथ करीबन 2 ग्राम कीमती 13000 रूपये, सोने का लटकन एक जोडी करीबन 6 ग्राम 30000 रूपये, सोने का झुमका एक जोडी करीबन 9 ग्राम कीमती 40000 रूपये, एक झुमका करीबन 5 ग्राम कीमती 20000 रूपये, सोने का डोरला करीबन 1 ग्राम कीमती 7000 रूपये, मंगलसुत्र 1 नग करीबन 10 ग्राम कीमती 50000 रूपये, मंगलसुत्र एक नग करीबन 8 ग्राम कीमती 40000 रूपये , एक सोने का कंगन जोडी करीबन 20 ग्राम 1,20,000 रूपये, चांदी का पायल एक जोडी करीबन 267 ग्राम कीमती 16000 रूपये, एक जोडी चांदी का पायल करीबन 19 ग्राम 7000 रूपये, पायल एक जोडी करीबन 31 ग्राम 1500 रूपये, चांदी का ब्रेसलेट 1 नग करीबन 51 ग्राम 3000 रूपये, बिछिया एक जोडी करीबन 10 ग्राम कीमती 700 रूपये, अंगूठी 1 नग करीबन 7 ग्राम 400 रूपये तथा नगदी रकम 3000 रूपये जुमला 6,23,600 रूपये का सामान नही था।

कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्री में मेरे घर के कमरा के शीट को तोडकर अंदर प्रवेश कर मेरे घर में रखे सामान को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी महेन्द्र प्रताप मौर्य की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन में अशोक कुमार जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद एवं डॉ. चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी राजहरा द्वारा टीम गठित कर आरोपी का तत्काल पता तलाश किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा की सतत ‍निगरानी में मामले के आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी, संदेही उत्तम देशमुख उर्फ पदरू जो दो माह पूर्व भी जेल से रिहा होकर आया है एवं दिनांक 11 नवंबर 2024 को प्रार्थी से ग्राम जुंगेरा मीरा दतार बाबा मजार मिला था। जो बातो बातों मे ही प्रार्थी से पुछ लिया कि इलाज के लिये कब तक रूकोगे। प्रार्थी ने कहा कि लगभग एक सप्ताह रूकूंगा। घटना क्रम को जोडते हुए संदेही उत्तम देशमुख उर्फ पदरू को पुछताछ के लिये थाना लाया गया, जो घटना को अपने साथी देशमुख यादव के साथ दिनांक 11 व 12 नवंबर 2024 के दरम्यानी रात्रि प्रार्थी के घर के मुख्य दरवाजा को तोडने का प्रयास किये थे। दरवाजा नहीं टूटने पर एस्बेस्टस शीट को तोडकर घुसकर सोने चांदी का जेवरात व नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किये।

आरोपी उत्तम देशमुख चोरी के सोने चांदी के जेवरात को अपने घर के आलमारी में रखा था व नगदी रकम 1500 रूपये खर्च करना बताया व 1500 रूपये साथी आरोपी देशमुख यादव को देना बताया। आरोपी उत्तम देशमुख से उपरोक्त संपूर्ण सोने चांदी के ज्वेलरी सामान को उसके घर के आलमारी से बरामद किया गया एवं आरोपी देशमुख यादव से चोरी के बटवारे के 1500 रूपये को बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिफ्तारी एवं सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि सूरज साहू, कांताराम घिलेन्द्र, आरक्षक मनोज साहू, आरक्षक छन्नू बंजारे, आरक्षक शेरअली, आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक प्रवीण राजपूत, आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख, आरक्षक गिरधर साहू की सराहनीय भुमिका रही है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!