सी सी रोड़ निर्माण में खामियां को लेकर इंजीनियर और सचिव को नोटिस
धरमजयगढ़ । शासन द्वारा गांव गांव के विकास करने के लिए कई कार्य कर रहे है, पर गांव में उनके विकास कार्यों को जिम्मेदारों द्वारा किस तरह से कार्य किया जा है उनपर जब निरीक्षण करने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरते तो पंचायत का कैसे विकास होगा बल्कि करवा रहे पंचायत कर्मियों और ठेकेदारों का विकास होगा।
धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पेलमा में मुख्यमंत्री समग्र योजना अंतर्गत 5.20 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से पीपल पेड़ तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही थी वही कोई भी पंचायत का जिम्मेदार व्यक्ति मार्ग निर्माण हो रहे कार्य के पास उपस्थित नहीं रहता था जिससे मार्ग निर्माण में लापरवाही के साथ गुणवत्ता विहीन कार्य को किया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने काफी विरोध किया यहां तक कि कार्य को भी रुकवा दिया गया जिसके बाद पंचायत के जिम्मेदार लोगों ओर ठेकेदार द्वारा रातों रात मार्ग का ढलाई कर दिया गया।
शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
मार्ग निर्माण को लेकर शिकायत किया गया था जिसपर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा साइड इंजीनियर को लेकर पे गांव मार्ग की जांच करने पहुंचे जहां कार्य स्थल का निरक्षण करते समय सीसी रोड़ निर्माण में कॉफी अनियमितता पाई गई जिसपर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ विजय देवांगन द्वारा साइड इंजीनियर जयपाल बाखला और सचिव सुशील तिर्की को नोटिस काटकर 3 दिनों मांगा जवाब।
24 अक्तूबर को नोटिस काटकर 5 बिंदुओं में मांगा जवाब
- सीसी रोड़ निर्माण में प्रसार जोर नहीं दिया गया
- सीसी रोड़ निर्माण करने से पहले कार्यस्थल का ड्रेसिंग के साथ खुदाई भी नहीं किया गया।
- मार्ग की मोटाई कही 11 सेमी तो कही 14 सेमी थी वही कुछ कुछ जगह दरार दिखाई दिया।
- रोड़ को सीधा नहीं बनाया गया।
- सीसी रोड़ निर्माण में पालीथीन का उपयोग नहीं किया गया।
विजय देवांगन (ग्रामीण सेवा यांत्रिकी एसडीओ):- ग्रामीणों की शिकायत पर मेरे द्वारा 23 अक्टूबर को निरक्षण किया गया था कार्य में लापरवाही तो बरती गई हैं मेरे द्वारा नोटिस भेजा गया है इंजीनियर और सचिव को 3 दिन में जवाब मांगा गया है।
जयपाल बाखला (इंजीनियर):- सीसी रोड़ निर्माण कार्य बहुत पहले होना था अभी यह कार्य हो रहा इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई मेरे जानकारी में ही नहीं था कार्य में तो लापरवाही बरती गई है जो भी खामियां है उसका भुगतान ग्राम पंचायत करेगा।