ससुराल से चार साल के मासूम को छोड़ माँ गायब ; पीड़ित पति ने पुलिस थाने में कराई गुमशुदगी दर्ज, प्रथम दृष्ट्या मामला दिख रहा प्रेम प्रसंग का…
पति की अपील : पता बताने वाले को दिया जायेगा 20,000 (बीस हजार रूपये ) का ईनाम…
रायगढ़। जिले के लैलूंगा पुलिस थाना से महज पाँच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गमेकेला गाँव स्थित है । जहाँ से एक विवाहित महिला जो कि एक बच्चे कि माँ है जिसके बिन बताये खेत कि ओर जाने के नाम पर घर से कहीं चले जाने कि थाने में गुमशुदगी कि सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मामले कि कायमी किए जाने कि बात सामने आई है ।
वहीं आपको यह भी बता दें कि पूरा मामला ग्राम गमेकेला गांव का है, निवासी फिलि भगत ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत 18 अक्टूबर 2024 को सबेरे लगभग 10:00 बजे के आसपास खेत जा रही हूँ बोल के घर से निकली और देर रात तक घर नही आई तो उसके परिजन खोज बीन करना शुरु कर दिए । परन्तु नदारत सीमा भगत का कही कोई पता सुराग नही चला जिसके बाद उसके पति फिलि भगत के द्वारा अगले दिन पुलिस थाना लैलूंगा आकर गिमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । अपने तरीके से फिलि भगत ने खोज बीन कर के देखा तो पता कुछ अज्ञात सूत्रों से चला है कि उसकी पत्नी श्रीमती सीमा भगत किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रफू चक्कर हो गई है ।
फिलहाल प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है । सीमा भगत और उसके कथित प्रेमी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के वाट्सएप में स्टेटस लगाया गया है । और फोन को बंद कर रखा गया है । पति फिलि भगत के द्वारा कहा गया है कि दोनों पता ठिकाना बताने वाले 20,000 को नगद इनाम घोषित किया गया है । फिलि भगत ने यह भी बताया कि घर मे रखे सोने, चाँदी और रूपये, पैसे को लेकर भागी है।
बताया जा रहा है कि सीमा भगत का प्रेमी ग्राम पंचायत रुडुकेला का रहने वाला है । अब यद देखना होगा कि उपरोक्त गुम इंसान को लैलूंगा पुलिस कब तलक दस्तयाब कर लाती है । यह तो फिलहाल वक्त आने पर ही पता चल सकेगा ।
उपोरोक्त महिला या उसके कथित प्रेमी युवक का पता लगने पर सूचनाकर्ता निम्न नम्बरों पर संपर्क करें ! फिली भगत गुमशुदा महिला का पति मो. 9770120373, परिजन संगीता भगत मो. 9303816865, सुनील भगत मो. 9131054363, प्रह्लाद भगत मो. 7049421919