रायपुर

रायपुर : आए दिन पत्रकारों का हो रहा शोषण, क्या पत्रकार सुरक्षा कानून बना सिर्फ जुमला??…

◆ राजधानी में चोरी के लोहे की जानकारी मिलने पर खबर बनाने गए महिला पत्रकार समेत कई पत्रकारों से कबाड़ियों ने की मारपीट…

पूर्व मुख्यमंत्री सहित आईजी एसएसपी से हुई मामले की लिखित शिकायत…

रायपुर। राजधानी में भी अब कबाड़ियों के हौसले इस कदर बुलन्द है कि पुलिस के संरक्षण में खुले आम राजधानी के कबाड़ी कर रहे हैं लोहे की कटिंग, खबर बनाने गए पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब इन्ही छोटे और मध्यम वर्गीय पत्रकार खुद रसूखदारों की प्रताड़ना का शिकार बन जाते हैं।

इसी कड़ी में आपको बता देकी टाटीबंध से बिलासपुर जाने वाले नए बने बायपास रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के बगल में एक यार्ड में चोरी का लोहा बड़े पैमाने पर कबाड़ियों द्वारा लिया जाता रहा है, जिसके कबरेज के लिए कई पत्रकार खबर बनाने यार्ड में पहुंचे वहां का नजारा देख कर दंग रह गए, यार्ड में ट्रेलर से लोहा उतारा जा रहा था वहीं यार्ड में बैठा एक व्यक्ति गैस कटर से सरियाओं को काट रहा था जिसका वीडियो पत्रकार द्वारा बाहर से बनाया गया।

साभार : भारत सम्मान

प्राप्त जानकारी अनुसार वीडियो बनाते समय यार्ड के संचालक के कुछ आदमी बाहर खड़े थे, जिन्होंने पत्रकारों को वीडियो बनाते देख लिया उनके साथ मारपीट करते हुए अंदर जानकारी दी अंदर के सभी व्यक्ति बाहर आ गए और सब ने मिलकर पत्रकारों की जम कर पिटाई कर दी, हद्द तो तब हो गई महिला पत्रकार के साथ भी मारपीट करते हुए अभद्र भाषाओं में गाली गलौज कर महिला पत्रकार को देते हुए महिला पत्रकार की मोबाइल भी छीन लिया गया।

पत्रकारों ने यह भी बताया कि यार्ड के संचालक द्वारा महिला पत्रकार सहित पत्रकारों को धमकाते हुए दोबारा आने पर जान से मार देने की बात भी कही गयी। पत्रकारों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल छीन कर रख लिया गया जिसके बाद पत्रकार राजधानी के उरला थाने पहुंचे थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज नहीं किया उल्टे पत्रकारों से सुलह करने की समझाइश देने लगे।

आप को बता दें राजधानी में सिर्फ एक कबाड़ी के यहां ऐसा नहीं है आप आराम से राजधानी में कई कबाड़ियों के यहां चोरी का लोहे का व्यापार करते देखा जा सकता है, वहीं जिसकी जिम्मेदारी है चोरी पकड़ने की वो कबाड़ियों की वकील बनी हुई है।

पत्रकारों ने उरला थाना प्रभारी के इस रवैए से नाखुश होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है,साथ ही अपने साथ हुए घटना की जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सत्य नारायण शर्मा को बताया कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस के इस रवैए की घोर निंदा की है,अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन कबाड़ियों के ऊपर कार्यवाही करती है या सेटलमेंट कराती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!