नारायणपुर : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 36 नक्सलियों को किया ढेर ; सबसे बड़े ऑपरेशन में 400 से ज्यादा जवान थे शामिल..
नारायणपुर। प्रदेश की पुलिस और सुरक्षाबलों को छत्तीसगढ़ में अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके में हुई भीषण मुठभेड़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर सामने आई है। यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ इस पूरे ऑपरेशन में करीब 400 जवान सीधे तौर पर शामिल थे जबकि इन्हे बैकअप देने के लिए हजारों की संख्या में जवान तैयार थे। इस पूरे ऑपरेशन को डीआरजी और एसटीएफ के जवान लीड कर रहे थे। ऑपरेशन की शरुआत से पहले एक बड़ी बैठक भी पुलिस की हुई थी। पुलिस की तरफ से मुठभेड़ में उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान न होने पाए इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया था। फिलहाल नक्सलियों के मौत के बीच किसी भी पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इससे समझा जा रहा है कि यह अबतक का न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि सबसे सुरक्षित ऑपरेशन था।
इधर रायपुर में सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि “जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है, उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं, नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।”
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,
नक्सलवाद के खात्मे हेतु दृढ़ संकल्पित डबल इंजन सरकार । नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है।उनके अदम्य साहस-हौसले को सलाम करता हूं।।
इस तरह देखा जाएँ तो पिछले 9 माह में हुई 35 से ज्यादा मुठभेड़ में 160 से ज्यादा नक्सली ढेर किये जा चुके है।