सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला : ओडीएफ ग्राम जैसी शासन -प्रशासन की महत्वाकांछी योजना कागजों में तोड़ रही दम??…

◆ बड़े नावापारा से खैरगढ़ी मार्ग स्वच्छ भारत मिशन के दावे की खोल रहे पोल ; रास्ते बयां कर रहे हक़ीक़त…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के बरमकेला तहसील मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर कि दुरी पर स्तिथ गौरव ग्राम कहे जाने वाले ग्राम पंचायत बड़े नावापारा है जो कि आदर्श ग्राम के नाम से जाना जाता है,पर प्रधानमंत्री के महत्त्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन कि किस तरह से धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ये आपको नवापारा के रास्ते में देखने को मिल जायेगा, सरकार ने हर घर शौचालय का निर्माण करने लाखों रुपए खर्च तो किया है पर गौरव ग्राम बड़े नावापारा ओडीएफ ग्राम सिर्फ कागजों में ही घोषित है??…

गांव कि मुख्य सड़को पर फैली गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं…? शहरों व गाँवो को स्वच्छ बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था तरह तरह के प्रयास कर रही है, जिससे गाँवो को स्वच्छ बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके, लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है।

खैर गांव कि मुख्य सड़क ग्राम पंचायत कि पोल खोल रही है, ऐसे मे राहगीर मुँह मे कपड़ा दबाकर इस सड़क को पार करते दिखते रहे हैं जिसकी खामियाजा क्षेत्र के जनता को भुगतना पड़ रहा है, लोगों को स्कूली बच्चों कि भी परवाह नहीं, वहीं सरस्वती शिशु मंदिर मे अध्ययनरत विद्यार्थी स्कूल आने मे कतराते हैं जिससे बच्चों कि शिक्षा मे भी बुरा असर पड़ रहा है। बरसात के दिनों में इस रास्ते से आने जाने वाले लोगो में बीमारी का भी अधिक खतरा होता है।

अब आगे यह देखना होगा कि खबर चलने के बाद विभागीय अधिकारी संज्ञान में लेते हैं या ओडीएफ ग्राम जैसी शासन -प्रशासन की महत्वाकांछी योजना कागजों में ही दम तोड़ देती है ??…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!