गरियाबंद

गरियाबंद : हॉस्पिटल मे लापरवाही के चलते नवजात शिशु मृत्यु के मामले में अब उपमुख्यमंत्री से शिकायत…

गरियाबंद। जिले के स्थित छुरा ब्लाक अंतर्गत छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा मे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति गर्भवती महिला क़ी नवजात शिशु मृत्यु का मामला लगभग महीने भर होने को है।शिकायत होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा लापरवाह अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होते देख पीड़िता ने छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा से शिकायत कर न्याय की मांग करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ पीड़िता नीराबाई ने मीडिया साथी को बताया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला और लापरवाह अस्पताल प्रबंधन और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मैं हाई कोर्ट तक जाने में पीछे नहीं हटूंगी।

साथ ही बताया कि आखिर जिला प्रशासन लापरवाह अस्पताल एवं अस्पताल के लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। क्या हम कमार जनजाति समुदाय के लोगों को न्याय नहीं मिल पाएगा क्या इतना निष्ठुर हो चुकी है जिला प्रशासन जबकि जिला प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति कमार, भुजिया जनजाति के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है।

Back to top button