राष्ट्रीय

कोलकाता : आरजी कर प्रोटेस्ट में शामिल लड़की से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार…

कोलकाता। केआरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात के बाद जूनियर डॉक्टरों और आम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच एक बार फिर बंगाल को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है।

आरोप के मुताबिक, आरजी कर विरोध प्रदर्शन में शामिल एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरजी कर जस्टिस के लिए एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद 19 साल की लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इससे पहले उसे ब्लैकमेल भी किया गया। कथित तौर पर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जस्टिस की मांग को लेकर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। बाद में उसे कथित तौर पर ब्लैकमेल भी किया गया।

नॉर्थ 24 परगना के खरदा इलाके की है घटना : रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना उत्तरी चौबीस परगना के खरदा इलाके में हुई। महिला ‘जस्टिस फॉर आरजी टैक्स’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थी। जहां पर शुभम धर नाम का एक शख्स उससे मिला। दोनों के बीच बातचीत हुई, फिर फेसबुक पर दोनों की बात शुरू हो गई। पीड़िता के बयान के अनुसार, शनिवार की रात शुभम और उसका दोस्त अरघा दास नशे में धुत होकर उसके घर खरदा आ। कथित तौर पर, दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया और पूरी घटना का वीडियो बनाया। पीड़िता ने दावा किया कि बाद में रिकार्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

दोनों आरोपियों की करतूत से परेशान पीड़िता ने रविवार को खारदा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बेलघरिया निवासी शुभम धर और अरघा दास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सोमवार को बैरकपुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जज ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच खरदह स्थित बलराम सेवा मंदिर अस्पताल में करायी गयी। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर जांच जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!