रायगढ़

धरमजयगढ़ : स्वास्थ्य विभाग के नाक तले धड़ल्ले से बिना मान्यता क्लिनिक हो रहा संचालित ; आखिर किस शुभ मुहूर्त का इंतज़ार कर रहा स्वास्थ्य अमला?…

  • पखनाकोट के बारबंद मुहल्ले में संचालित है फर्जी क्लिनिक…
  • हर दिन करते हैं सैकड़ों मरीजों के जिंदगी से खिलवाड़…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ तहसील अंतगत बिना मान्यता के झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गयी है। जो क्लिनिक खोल अपना अवैध धंधा जमाये बैठे हैं। जो प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का ईलाज करने के साथ ही जिंदगी से खिलवाड़ करने की सारी हदें पार कर चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि सालों से चले आ रहे इन क्लिनिकों पर चिकित्सा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही आज तक नहीं किया गया जिसके चलते इन फर्जी डॉक्टरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं।

क्षेत्र में शासकीय अस्पताल दूर होने के कारण और डॉक्टरों की कमी होने से ये डॉक्टर भोले-भाले गांव वालों को अपने जाल में फसाते आ रहे हैं, और उनके मजबूरी का फायदा उठाते हैं। जब मरीज इनके पास जाता है तब ये लोंग पैसे के लालच में इनका ईलाज करते रहे हैं और जब इन्हें लगता है कि अब मामला इनके हाथ से निकलने वाला है तब ये डॉक्टर उन्हें शहर की ओर भेज देते हैं। जब तक मरीज इनके चंगुल से निकलकर अच्छे डॉक्टरों के पास पहुंचता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और मरीजों की हालत और गंभीर हो जाती है।

ऐसा ही एक बिना मान्यता के क्लिनिक ग्राम पंचायत पखनाकोट के बारबंद में संचालित किया जा रहा है। जैसे ही इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को मिली, टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तब उस समय इस क्लिनिक में कई मरीज मौजूद थे। मरीजों को भर्ती करने के लिए एक कमरे में कई बेड लगाये गए थे, और कई मरीजों को भर्ती किया गया था। क्लिनिक इतने बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा की इसमें नर्सों के साथ वार्ड बॉय को भी काम पर रखा गया है। जो धड़ल्ले से मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे है।

आप चित्र में देख सकते हैं कि कैसे एक कर्मचारी बिना देखे समझे मरीज के हाथ पर इंजेक्शन लगा रहा है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है जिसका खामियाजा भोले भाले गांववालों को भुगतना पड़ सकता है। ईलाज करवाने आये एक मरीज ने बताया कि आज तो मरीजों की संख्या कम है, यहां तो इतना मरीज आते हैं कि रात 12 बजे तक डॉक्टर साहब ईलाज करते ही रहते हैं।

बीएमओ डॉ. बी.एल. भगत से मामले को लेकर बात की गई तब उन्होंने बताया की उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली थी और उनके पास सूची आज ही  प्राप्त हुई है। सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है, क्षेत्र में फैले झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!