पत्थलगांव : मुड़ापारा गर्ल्स हॉस्टल से आए दिन नदारत रहती है हॉस्टल अधीक्षक , बच्चो के भविष्य के साथ खेलवाड़, कभी भी हो सकता है बड़ी घटना ; जवाबदार कौन…
जशपूर। जिले के पत्थलगांव तहसील अंतर्गत पाकरगांव मुड़ा पारा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हॉस्टल है जहां दूर दराज गांव की लड़किया पढ़ाई के लिए वहा रहती है और उनके देख भाल के लिए हॉस्टल वार्डन की देख रेख में रहती है और उनकी सुरक्षा की जिमेदारी होती है पर वहा की हॉस्टल वार्डन बिना बताए आए दिन नदारत रहती है और उनकी सुरक्षा की जिमेदारी एक चपरासी के भरोसे छोड़ के चली जाती है।
ऐसे में वहा कोई घटना हो जाती है तो इसकी जवाबदारी कोन लेगा जिले में आए दिन बलात्कार का मामला सुनने को मिलता है और कुछ उच्च नीच हो गया तो प्रशासन और शासन क्या करेगी वैसे ही हल बालक हॉस्टल का भी है अब एसे स्थिति यदि यदि हॉस्टल में होगी तो कोन परिवार वाले अपने बच्चो को हॉस्टल भेजेगा हॉस्टल में एसी स्थिति कहा तक सही है
वर्जन – इसकी सूचना जब एसडीएम मैडम को दी गई तो उन्होंने तत्काल टीम भेज कर जांच करने का निर्देश दिया है।
अब देखना यह होगा कि जांच के बाद दोषीयो पर कारवाही होती है या लीपा पोती कर मामले को ठंडे बस्ते में चली जाती है