रायगढ़ : पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप, गुम बच्चे के खोजबीन के लिए जुटमिल पुलिस कर रही है पैसे की मांग…
◆ पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में शिकायत दर्ज…
रायगढ़। जिले से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहाँ प्राथिया ने जुटमिल थाना चौकी रायगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके 7 वर्ष का बालक 29/08/2024 को घर से लापता हो गया है। वही जुटमिल थाना पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया गया पर अब बच्चे को खोजने में पैसा लगता है ऐसी बाते सामने आ रही है। जो कहीं न कहीं सुशासन की सरकार के पुलिसिंग पर प्रश्न चिन्ह पैदा कर रही है। आज प्रार्थिया द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कर पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि बच्चे की खोजबीन करने की कृपा करें।
प्राथिया ने बताया कि वह जब अपने बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त करने जुटमिल थाना गयी तो उससे कहा जाता है कि, बच्चा के खोजबीन करने के लिए कुछ खर्च करना पड़ता है। वही प्राथिया ने अत्यंत गरीब होने कारण पैसे देने मे खुद को असमर्थ बताते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पास दी है।
आपको बता दें कि बच्चे के गुम हुए 12 दिन गुजर जाने पश्चात भी आज तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, व जुटमिल थाना में पदस्थ रेखा नागरे के द्वारा बच्चा खोजने के नाम पर पैसे की मांग करना अपने आपमे कई सवालों को जन्म देता है।
अब यह देखना यह होगा कि रायगढ़ पुलिस बच्चा को खोजने मे कितना तत्परता बरतती हैं, बहरहाल आने वाला समय ही बेहतर बता पायेगा,की गरीब जनता के प्रति रायगढ़ पुलिस कितनी संवेदनशील है,और पुलिस का आम जनता की समस्याओं, परेशानियों से क्या सरोकार है ??…