दीपक बैज बोले-8 महीने में 600 से ज्यादा रेपः महिला अपराध पर कल प्रदेशभर में प्रेस-कॉन्फ्रेंस…
◆ 3 सितंबर को हर जिले में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब महिला अपराध को लेकर प्रदर्शन करेगी। 2 सितंबर को प्रदेशभर में कांग्रेस नेता इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं 3 सितंबर को प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। PCC चीफ ने इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, 8 महीने में राज्य में महिलाओं के खिलाफ 3094 अपराध हुए हैं। 600 से ज्यादा बलात्कार की वारदात हुई हैं। भाजपा सरकार के 9 महीने के शासन में छत्तीसगढ़ में महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है? दीपक बैज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि, छत्तीसगढ़ में दिनों-दिन महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में बढ़ रहे हैं। सरकार नाकाम है। इस वजह से कांग्रेस के लोग सड़क पर उतर कर इन घटनाओं को विरोध करेंगे। दीपक बैज ने दावा किया कि रोज प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है। महिलाएं खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के पुसौर में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों के गैंगरेप किया। पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी कर रही थी। मीडिया के दबाव के बाद रिपोर्ट लिखी गई। जशपुर के एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार हो गया। वहीं कोंडागांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार हो गया। 20 दिन तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
दीपक बैज ने भिलाई की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि, 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गई। बिना एफआईआर के एसपी ने घटना को नकार दिया, जबकि पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले एफआईआर होनी चाहिए। भिलाई के बच्ची के साथ दुराचार के मामले में दो-दो डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्ची के निजी अंगों में चोट है कुछ गलत हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल भी किए।
- हम पूछना चाहते हैं पुलिस ने एफआईआर कब दर्ज की?
- मेडिकल बोर्ड का गठन कब हुआ ?
- स्कूली बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कब कराया गया ?
- घटना सरकार के संज्ञान में थी, सरकार ने क्या कार्रवाई की ?
- पास्को एक्ट में एफआईआर बिना किए क्लीनचीट दिये जाने के कारण एसपी पर कार्रवाई क्यों नहीं किया गया ?
‘विष्णु के सुशासन’ में किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाता-बीजेपी ; कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, अपराधियों की संरक्षक कांग्रेस, अपराधों की बात कर निचले स्तर का राजनीतिक नाटक कर रही है। कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ हजारों दुष्कर्म, उनके अपहरण और गायब हो जाने की घटनाएँ घट रही थीं।
प्रियंका वाड्रा तक छत्तीसगढ़ और राजस्थान में घटने वाली दुराचार में चुप्पी साधे बैठी रहती थीं। भूपेश-सरकार के एक मंत्री ने दुष्कर्म की घटनाओं को मामूली और छोटी बताया था। उनकी सरकार के समय की महिला आयोग की अध्यक्ष ने बलात्कार को आपसी सहमति से बना संबंध बताया था। ‘विष्णु के सुशासन’ में न किसी अपराधी को बख्शा जाता और न कभी बख्शा जाएगा।