बालोद

खतरनाक ढंग से स्पीड बाईक चलाना पड़ा महंगा

खुद सुरक्षित रहे व दुसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखे

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। ऐसे टू-व्हीलर्स को बहुत दूर से ही पहचान रहे पुलिसवाले, ज्यादा स्पीड वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालको का काट रहे 6400 रुपए का चालान। लापरवाह वाहन चालक को पुलिस ढूंढकर चालान काट रही है। नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अब बालोद पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिसके चलते टू-व्हीलर्स राइडर के तगड़े चालान कट रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं। दरअसल, जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, तो पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। कई ट्रैफिक नियम में चालान को बढ़ाकर 25 हजार तक कर दिया गया है। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है, तब आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

बालोद एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि भारत में प्रत्येक सड़क पर किसी भी वाहन को चलाने के लिए स्पीड निर्धारित की गई है जिसके अंदर ही आप अपने वाहन को चला सकते हैं, मगर अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में अथवा सिर्फ रोमांच के लिए तय स्पीड से ज्यादा पर अपना वाहन चलाते हैं, जो न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है बल्कि इसके चलते काफी गंभीर हादसे भी हो जाते हैं जिसमें वाहन के साथ साथ लोगो की जान का नुकसान अक्सर देखने को मिलता है। अगर आप टू व्हीलर चलाते वक्त ओवरस्पीडिंग करते हैं।

बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के लिये 1988 के मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 लागू किया गया जिसमें कठोर प्रावधान किए गए हैं। इस अधिनियम में यातायात के नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। इस आर्टिकल में सभी दो पहिया वाहनों के लिए लागू किए गए है। यातायात नियमों के बारे में जिन्हें तोड़ने पर वाहन चालक को जुर्माने से लेकर 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर चलने के लिए प्रत्येक वाहन के लिए एक लेन निर्धारित की जाती है जो उनके सेगमेंट और स्पीड पर निर्भर करती है। मगर अक्सर देखने को मिलता है कि टू व्हीलर सवार सड़कों पर अलग अलग लेन में बड़े खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं, जिसमें वाहनों को गलत तरीके से टेकओवर करना, स्टंट करना शामिल हैं। अगर दो पहिया वाहन चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं, तो पकड़े जाने पर उनको 5000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

बालोद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार जोषी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा लगातार खतरनाक ढंग से बाईक चलाने वाले की शिकायत मिलने पर दिनांक 30 अगस्त 2024 को खतरनाक ढंग से बाईक चलाने वाले सौरभ यादव उम्र 22 साल, निवासी मरारपारा, वार्ड क्रमांक 08, बालोद के विरूद्व 6400 रू की चालानी कार्यावाही की गई। बालोद पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, साथ ही बालोद पुलिस जनता से अपील करती है कि मोड़ीफाईड वाहन व ओवर स्पीड खतरनाक ढंग से वाहन न चलावे, यातायात नियमों का पालन करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!