कांकेर : सांसद भोजराज नाग के काफिले को ओवरटेक करते नशे में टुन्न नगर सैनिक द्वारा 4 को रौंदा जिनमे से 3 रायपुर रेफर, 12 बाइकों को भी ठोका…
भानुप्रतापपुर। नगर के मेन चौक के पास रात 10 बजे कुछ लोग सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान सड़क से सांसद का काफिला गुजरने लगा। सायरन बजने के कारण सड़क किनारे खड़े लोगों का ध्यान काफिले की ओर था। तभी सांसद के काफिले को ओवरटेक करते एक सफेद रंग की कार लहराते हुए आई। जहां सड़क किनारे खड़े 4 लोग कार की चपेट में आ गए। यहीं नहीं लहराती कार डिवाइडर से टकराती उससे पहले सड़क किनारे खड़ी 12 बाइकों को भी टक्कर मारी। कार चालक नशे में धुत था और वह नगर सैनिक है, जो वर्तमान में अंतागढ़ एसडीएम के सुरक्षागार्ड के रूप में पदस्थ है।
हादसे के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला। नशे में धुत नगर सैनिक विजय कुलदीप कार क्रमांक CG07-AY-9887 को काफी तेज गति से चला रहा था।
भानुप्रतापदेव चौक के पास रविवार रात 10 बजे पहले उसने सांसद भोजराज नाग के काफिले को ओवरटेक किया। इसी दौरान सांसद की गाड़ी को टक्कर मारते बाल-बाल बचा। लेकिन नशेड़ी नगर सैनिक ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को चपेट में लेते टक्कर मारी। इनमें राजा दुबे (45) निवासी आजाद नगर भानुप्रतापपुर का बायां पैर और दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। अपने ससुराल में पूजा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। अंशु नेताम (18) डोंगरीपारा भानुप्रतापपुर के भी दाएं पैर में चोट आई है। इनमें से पहले 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया, जबकि अंशु नेताम का इलाज भानुप्रतापपुर अस्पताल में ही चल रहा है।
हादसे के दौरान चौक में मौजूद जवान महेंद्र मंडावी और अन्य ने तत्काल घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सांसद भोजराज नाग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
वहीं थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया कार चालक का डॉक्टरी परीक्षण कराते ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया है, मामले में जांच कर रहे हैं।
हादसे की खबर नगर में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। नशेड़ी चालक को अस्पताल लाने मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर, अखिल राठौर, नरेंद्र शर्मा, सचिन दुबे सहित अन्य लोगों ने कहा नशेड़ी चालक का तत्काल डॉक्टरी परीक्षण कराया जाए, क्योंकि वह शराब के नशे में धुत है। एसडीओपी प्रशांत पैकरा, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख अस्पताल पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब मामला शांत हुआ।
वहीं नशेड़ी चालक भानुप्रतापपुर तहसीलपारा निवासी नगर सैनिक विजय कुलदीप है, जो वर्तमान में अंतागढ़ एसडीएम की सुरक्षा में तैनात है। नगर सैनिक रविवार अवकाश के कारण भानुप्रतापपुर अपने घर आया था। कार उसके दोस्त गुरप्रीत सिंह की है।